Success in Business- Business में सफलता कैसे प्राप्त करें

Be Successful in your Business

आप कला के field में हों या व्यवसाय में, सफलता तभी मिलेगी जब आप नये-नये डिजायन की वस्तुएं पेश करेंगें.

अब नये नये डिजायन की वस्तुएं आएगी कहाँ से…? तो हमें इसे बनाना सीखना होगा. देश-विदेश से नई-नई जानकारी तथा knowledge प्राप्त करना होगा. उन सभी जानकारी को अपने व्यवसाय में समावेश कर नये-नये डिजायन की वस्तुएं तैयार करना होगा. अर्थात् अपने कार्य में, अपने Business में हमें विशेषज्ञ बनना होगा.

आधुनिक युग विशेषज्ञों का है. ज्ञान के विस्तार

विशेषज्ञ बनने का एक ही तरीका है-अपने Business, कार्य, विषय के बारे में अधिक से अधिक knowledge प्राप्त करना.

  • अपने व्यवसाय-कार्य से संबंधित Latest books पढ़ना.
  • उपयोगी जानकारी note करना.
  • व्यवसाय व कार्य से संबंधित मैगज़ीन/Journal/अख़बार से जानकारी इकठ्ठा करना.
  • अपने कार्य व व्यवसाय से संबंधित Seminar/सम्मेलन/गोष्ठी/ परिचर्चा आदि में सम्मलित होना.
  • अपने व्यवसाय से जुड़ें सफल व्यक्ति, professional से मिलना, उनकी बातें सुनना.

टिप्पणी करे